इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद (Pakistan’s former home minister arrested) : पाकिस्तान में राजनीतिक संकट कोई बड़ी बात नहीं है। यहां पर अक्सर राजनेताओं की गिरफ्तारियां होती रहती हैं। कभी कोई मंत्री किसी केस में गिरफ्तार होता है तो कभी कोई दूसरा मंत्री किसी अन्य केस में गिरफ्तार होता है। इसी लिस्ट में अब पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद का नाम भी जुड़ चुका है।
रशीद को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रशीद की गिरफ्तारी को पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर इमरान खान की हत्या की साजिश रचने के उनके आरोप से जोड़ा जा रहा है। इस्लामाबाद में पहले से ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज थी।
अपनी गिरफ्तारी का विरोध जताते हुए शेख रशीद ने कहा कि मुझे बिना किसी वॉरंट के गिरफ्तार किया है। 200 पुलिसवालों ने मेरे घर के खिड़की-दरवाजे तोड़े, बदतमीजी की। नौकरों के साथ मारपीट की गई और जबरदस्ती मुझे गाड़ी में डाला। गिरफ्तारी के पीछे शाहबाज शरीफ सरकार का हाथ है।
ये भी पढ़ें: मैंने हिंसा देखी है, सही है : राहुल गांधी
ये भी पढ़ें: देशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत : नरेंद्र मोदी