होम / Parliament Budget Session Live : संसद की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Parliament Budget Session Live : संसद की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

BY: • LAST UPDATED : March 16, 2023

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली (Parliament Budget Session Live): कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान और हिंडनवर्ग-अडाणी रिपोर्ट पर आज गुरुवार भी संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हुआ। शोर-शराबा बढ़ता देख दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर बाद दो बजे तक स्थगित कर दी गई। राहुल पर लंदन में देश के खिलाफ बयान देने का आरोप है और इसको लेकर उन्हें बीजेपी घेर रही है, वहीं हिंडनवर्ग-अडाणी रिपोर्ट मामले में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल सरकार का घेराव कर रहे हैं। वे मामले की जांच जेपीसी से करवाने पर अड़े हैं।

कांग्रेस ने की पैदल मार्च की अगुवाई

बुधवार को जैसे ही सुबह संसद की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित हुई तो कांग्रेस सहित 16 विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद के चैंबर में बैठक की। इसके बाद सभी दलों ने ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च निकालना शुरू किया। पैदल मार्च संसद से अभी कुछ ही दूरी पर चला था कि पुलिस ने पैदल मार्च को रोक दिया। जिसके बाद सभी सांसद वहीं पर नारेबाजी करने लगे और वापस लौट गए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लगाए आरोप

पैदल मार्च रोके जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने 200 सांसदों को रोकने के लिए 2 हजार जवानों की फोर्स लगा दी। यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि आज हालात ऐसे बन गए हैं कि हम शांतिपूर्वक पैदल मार्च भी नहीं निकाल सकते।

पहले दो दिन भी स्थगित रही संसद की कार्यवाही

आपको बता दें कि बजट सत्र का दूसरा सेशन सोमवार से शुरू हुआ है। सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT