India News (इंडिया न्यूज), Parliament Special Session Day 2, नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद की नई इमारत में प्रवेश करने पर सबसे पहल कहा कि सभी सांसदों और देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। प्रथम दिवस के इस सत्र में आप सभी ने मुझे बात रखने का मौका दिया, जिसका मैं आभारी हूं। इस नए संसद भवन में सभी सांसदों का भी तहदिल से स्वागत करता हूं। यह अवसर कई मायनों में अभूतपूर्व है क्योंकि सुखद संयोग है कि आज गणेश चतुर्थी का शुभ दिन भी है।
पीएम ने इस दौरान कहा कि गणेशजी शुभता और सिद्धि के देवता हैं। गणेशजी विवेक और ज्ञान के भी देवता हैं। इस पावन दिवस पर हमारा यह शुभारंभ संकल्प से सिद्धि की ओर से नए विश्वास के साथ यात्रा आरंभ करने का है। सभी देशवासियों को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi enters the New Parliament building. pic.twitter.com/ypAAxM0BBX
— ANI (@ANI) September 19, 2023
यह भी पढ़ें : Parliament Special Session Day 2 : पुराने संसद के सेंट्रल हॉल में ही भारत के भाग्य को लेकर कई फैसले हुए : मोदी
यह भी पढ़ें : Old Parliament House History : कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम, देश की लोकतंत्रिक यात्रा का साक्षी रहा पुराना संसद भवन
यह भी पढ़ें : Parliament Special Session Live Updates : नई संसद में देशवासियों का पसीना लगा : प्रधानमंत्री