होम / Parliament Special Session Live Updates : नई संसद में देशवासियों का पसीना लगा : प्रधानमंत्री

Parliament Special Session Live Updates : नई संसद में देशवासियों का पसीना लगा : प्रधानमंत्री

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Parliament special session live updates, नई दिल्ली : 18 से 22 सितंबर तक केंद्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। आज सत्र का पहला दिन है। बता दें कि सरकार की ओर से यह बताया गया था कि यह एक ‘विशेष सत्र’ होगा। हालांकि बाद में उनकी ओर से यह साफ किया गया कि यह केवल नियमित सत्र होगा। जान लें कि यह मौजूदा लोकसभा का 13वां और राज्यसभा का 261वां सत्र है। सत्र के दौरान सदन की कार्रवाई दोपहर 1 बजे तक चलेगी। फिर अपराह्न दो बजे से लेकर शाम 6 बजे तक समय निर्धारित है।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि नए संसद भवन में जाने से पहले देश के संसद की 75 साल की यात्रा का स्मरण कर लेते हैं। हम सब इस एतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं। नई संसद में देशवासियों का पसीना लगा है। आज़ादी के पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल का स्थान हुआ करता था। आजादी के बाद इस भवन को संसद भवन की पहचान मिली। संसद का पुराना भवन आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देगा।श्

पुराने संसद भवन का बताया इतिहास

वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री ने पुराने संसद भवन का इतिहास बताया। मोदी ने कहा कि इस इमारत के निर्माण का निर्णय विदेशी शासकों का था, लेकिन यह बात हम न कभी भूल सकते हैं और हम गर्व से कह सकते हैं कि भवन के निर्माण में पसीना मेरे देशवासियों का लगा था, परिश्रम मेरे देशवासियों का लगा था और पैसे भी मेरे देश के लोगों के लगे थे।

उस इमोशनल पल को मैं भूल नहीं सकता: पीएम

भारत इस बात के लिए गर्व करेगा जब भारत अध्यक्ष रहा, उस समय अफ्रीकन यूनियन G20 का सदस्य बना। मैं उस इमोशनल पल को भूल नहीं सकता। जब अफ्रीकन यूनियन की घोषणा हुई, उन्होंने मुझसे कहा कि शायद मैं बोलते-बोलते रो पड़ुंगा। कल्पना कर सकते हैं कि कितनी बड़ी अपेक्षा और आशाएं पूरी करने का काम भारत के भाग्य में आया है।

यह भी पढ़ें : Parliament Special Session day 1 : पत्रकारों से पीएम बोले-सत्र छोटा, लेकिन समय के लिहाज से बड़ा

 

Tags: