होम / Parliament winter session Live कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा

Parliament winter session Live कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा

• LAST UPDATED : December 20, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली Parliament winter session Live : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रही है। मंगलवार को जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई तो संसद में फिर से हंगामा शुरू हो गया। मंगलवार को भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर दिए बयान पर आपत्ति जताते हुए हंगामा किया। इसके बाद विपक्षी सांसद भी लगातार हंगामा करते रहे जिसके चलते संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। ज्ञात रहे की सरकार ने शीतकाली सत्र के दौरान 16 बिल सदन पेश करने थे लेकिन लगातार कार्यवाही स्थगित होने के चलते बिल पेश करने में देरी हो रही है।

खड़गे के इस बयान पर बिफरे भाजपा सांसद

दरअसल सोमवार को अलवर में कांग्रेस की जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए कुर्बानी दी। कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी। आपने क्या किया। आपके घर से किसी ने कुर्बानी नहीं दी। इसके बाद खड़गे ने कहा था कि हम चीन की हरकतों पर संसद में बात करना चाहते हैं लेकिन सरकार हमें बोलने का मौका तक नहीं दे रही।

यह भी पढ़ें : Foreign Minister’s statement on China : चीन पर भारत की निर्भरता के लिए पूर्व सरकारें जिम्मेदार : एस जयशंकर

अपनी सफाई में खड़गे ने ये कहा

मंगलवार को राज्यसभा में जब भाजपा सांसदों ने खड़गे के बयान पर हंगामा किया तो उन्होंने कहा कि हमने यह बयान संसद से बाहर दिया था। इसपर भाजपा नेता पियूष गोयल ने कहा कि खड़गे को संसद में मौजूद रहने का कोई हक नहीं है। जिसके बाद राज्यसभा में हंगामा हो गया और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें : SIA action on Jamaat-e-Islami 200 करोड़ रुपए की संपत्ति सील

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: