होम / Pathankot Helicopter Crash: गश्त पर निकला आर्मी हेलीकॉप्टर क्रैश

Pathankot Helicopter Crash: गश्त पर निकला आर्मी हेलीकॉप्टर क्रैश

• LAST UPDATED : August 3, 2021

पठानकोट के पास आर्मी का हेलिकॉप्टर गश्त के लिए निकला था, लेकिन तकनीकि खराबी होने के कारण रणजीत सागर झील में क्रैश हो गया है, जानकारी के अनुसार पायलट और को-पायलट दोनों सुरक्षित हैं,  NDRF टीम और पुलिस मौके पर मौजूद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, 254 आर्मी की एविएशन स्क्वाड्रन के हेलिकॉप्टर ने मामून कैंट से सुबह 10:20 बजे उड़ान भरी थी, बताया जा रहा है रणजीत सागर झील के ऊपर हेलिकॉप्टर काफी नीचे उड़ान भर रहा था उडान भरते भरते क्रैश हो गया, हैलीकॉप्टर की तलाश जारी है

आर्मी सूत्रों के मुताबिक, पठानकोट के से लगते जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में रणजीत सागर डैम के पास सैनिक हेलीकॉप्टर से गश्त के लिए गए थे, डैम में बोट और गोताखोरों की मदद से हेलिकॉप्टर की तलाश की जा रही है, गहराई ज्यादा होने की वजह से हेलिकॉप्टर की लोकेशन पता नहीं चल पा रही है।

कुछ महीने पहले हुआ था एडवांस हैलीकॉप्टर क्रैश

2021 जनवरी में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर  ध्रुव क्रैश हो गया था, हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इन्हें नजदीक के मिलिट्री बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां एक पायलट ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इंडियन आर्मी का ध्रुव हेलीकॉप्टर कठुआ के लखनपुर इलाके में क्रैश हुआ था,  ध्रुव हेलीकॉप्टर को भारत में ही विकसित किया गया है, इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड  के लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है।