होम / पटियाला में इंटरनेट सेवा बंद

पटियाला में इंटरनेट सेवा बंद

• LAST UPDATED : April 30, 2022
  • मुखविंदर सिंह चिन्ना पटियाला का नया आईजी

इंडिया न्यूज, पटियाला।
पटियाला में कल हुई हिंसक झड़प के बाद आज पंजाब सरकार काफी सख्ती में नजर आ रही है। मुख्यमंत्री मान के निर्देश पर तुरंत पटियाला रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तत्काल प्रभाव से तबादला किया गया है वहीं मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला का नया आईजी, दीपक पारिक और वजीर सिंह को पटियाला का नया एसएसपी और एसपी बनाया गया है। ऐहतिआत को लेकर पटियाला में सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। फिलहाल शिवसेना के प्रदेश कार्यकारी प्रधान हरीश सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया है ज्ञात रहे कि कल शुक्रवार को करीब 4 घंटे यहां सड़कों पर तलवारें लहराई गई। वहीं शनिवार को हिंदू संगठनों ने श्री काली देवी मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया। Patiala Violence Clash Curfew & Bandh Latest News Updates

पन्नू ने की थी 29 अप्रैल को खालिस्तान का स्थापना दिवस की घोषणा

वहीं यह भी बता दें कि सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कुछ दिन पहले ही 29 अप्रैल को खालिस्तान का स्थापना दिवस मनाने की घोषणा की थी, जिसके जवाब में ही शिवसेना के प्रदेश कार्यकारी प्रधान हरीश सिंगला ने शुक्रवार को खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकालने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें: पटियाला में शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों में टकराव: फायरिंग, पत्थर और तलवारें चलीं

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT