India News (इंडिया न्यूज), Ram Lalla Pran Pratishtha, प्रयागराज : अयोध्या में जहां 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है, वहीं इस प्राण प्रतिष्ठा पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक शख्स ने एक जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका में याचिकाकर्ता ने साफ कहा कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए।
यह भी पढ़ें : Krishna Janmabhoomi Case : हिंदू पक्ष को झटका, मथुरा शाही ईदगाह का सर्वे नहीं होगा
गाजियाबाद निवासी भोला दास ने दाखिल याचिका में आरोप लगाया कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव का लाभ उठाने के लिए यह आयोजन कर रही है। उक्त कार्यक्रम पर शंकराचार्य को भी आपत्ति है। इतना ही नहीं पूस माह में कोई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होते। याचिका में यह भी कहा गया है कि मंदिर अभी पूरी तरह से बना नहीं है और चुनावों को देखते हुए इस मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है। अपूर्ण मंदिर में किसी भी देवी-देवता की प्राण-प्रतिष्ठा नहीं होती। याचिकाकर्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा पर रोक लगाने की भी मांग की है।
यह भी पढ़ें : Ram Lalla Pran Pratishtha Anushthan Day 2 : राम लला की मूर्ति का आज मंदिर भ्रमण, श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह
यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन इन चीजों पर बैन
यह भी पढ़ें : Kartikeya Sharma 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे