इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Petrol Diesel Price Again UP देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर यानि 31 मार्च को फिर से 80 पैसे रेट बढ़े हैं। मालूम हो कि तेल की कीमतों में यह बढ़ोतरी पिछले 10 दिनों में 9वीं बार है। 22 मार्च से लेकर अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम 6.40-6.40 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं। दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल 101.81 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 93.07 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
वहीं, मुंबई में पेट्रोल-डीजल के रेट्स में 84 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। यहां पर पेट्रोल 116.72 रुपए में पहुंच गया है, जबकि डीजल 100.94 रुपए का हो गया है। चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल पर 76 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके बाद पेट्रोल 107.45 रुपए प्रति लीटर की कीमत में बिक रहा है। वहीं, डीजल की बात करें तो यह 97.52 रुपए में बिक रहा। कोलकाता में पेट्रोल पर 83 पैसे और डीजल पर 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल के दाम बढ़कर 111.35 रुपए और डीजल के रेट्स बढ़कर 96.22 रुपए हो गए हैं। जानना जरूरी है कि भारत सरकार ने नवंबर में दिवाली के मौके पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगभग 5 रुपए की कटौती की थी। लेकिन ये कटौती की भरपाई पिछले 10 दिनों में ही पेट्रोलियम कंपनियों ने कर दी है।
क्रिसिल रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपए का इजाफा करना होगा। यानि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अभी और 18 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है।
जानना जरूरी है कि तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क इंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा तेल विपणन कंपनियों जैसे कि इंडियन आयल द्वारा दैनिक आधार पर की जाती है और कोई भी संशोधन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है।
जब से हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज की है। तब…
नया साल आने से पहले ही हरियाणा के मौसम के मिजाज बदलते हुए नजर आ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…