Petrol Diesel Price Daily Update
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Petrol Diesel Price Daily Update : नवंबर में हुई पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट के बाद से लगातार स्थिरता बानी हुई है जो आज 12 दिसंबर को भी जारी है। देशभर के शहरों में भारतीय की पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार को भी वाहन ईंधन के दामों को कोई परिवर्तन नहीं किया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए प्रति लीटर व डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर लोगों को मिल रहा है।
इसके अलावा अगर देश चार महानगरों में मुंबई, कोलकाता और चेन्नई की करे तो यहां पर रविवार यानी 12 दिसंबर को पेट्रोल व डीजल के दामों के कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में पेट्रोल 109.98 और डीजल 94.14 रुपए की रेट से पंपों पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल व डीजल क्रमश: 104.67 और 89.79 रुपये की रेट पर गत महीनों से स्थिर बना हुआ है। अगर बात चेन्नई की करें तो यहां पर भी वाहन ईंधन के दाम पिछले महीने से रुके हुए हैं। इससे लोगों को राहत मिली हुई है। चेन्नई में पेट्रोल 101.40 और डीजल 91.43 रुपए प्रतिलीटर से मिल रहा है।
राज्य सरकारों द्वारा कहीं वैट में परिवर्तन और कहीं वैट में कोई परिवर्तन नहीं किये जाने की वहज से पेट्रोल व डीजल के रेटों परिवर्तन देखने को मिल रहा है। बात अगर सबसे महंगा पेट्रोल की करें तो राजस्थान के श्रीगंगानगर में मिल रहा है,यहां पर इसका रेट 112 रुपये प्रतिलीटर है। वहीं सबसे सस्ता पेट्रोल देश में पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। यहां पर इसका रेट 82.96 रुपये प्रति लीटर है।
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
तेल विशेषज्ञों को कहना है कि जिस तरह विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी दिखाई दी पड़ रही हैं। ऐसे में अनुमान है कि देश में लोगों को और पेट्रोल व डीजल के रेट से राहत मिलने की संभावना बनी हुई है। हालांकि यह राहत लोगों को कब मिलेगी इसको लेकर कोई तिथि निर्धारति नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर देश में हर दिन पेट्रोल और डीजल की रेट अपडेट की जाती हैं। वाहन ईंधन के रेट अपडेट हो जाने के बाद भारतीय तेल विपणन कंपनियां सुबर 6 बजे देश भर के पंपों में लागू कर दी जाती हैं।
Also Read : HSSC Male Constable Result 2021 हरियाणा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे कर सकते चेक
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda Taunts MSP : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह…
27 और 28 दिसंबर को कुछ जिलों में ओले गिरने और बूंदाबांदी के आसार India…
सोनीपत में लगातार दूसरे दिन महसूस हुए भूकंप के झटके, जिला हुआ संवेदनशील India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Grandfather Raped : हरियाणा में लगातार रिश्ते शर्मसार होते नजर आ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Rapid Firing : हरियाणा में अपराध का ग्राफ नित…
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…