होम / Petrol Diesel Price Daily Update जानिए देश में पेट्रोल और डीजल के क्या भाव आज?

Petrol Diesel Price Daily Update जानिए देश में पेट्रोल और डीजल के क्या भाव आज?

• LAST UPDATED : December 10, 2021

Petrol Diesel Price Daily Update

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के चलते गत कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल दाम में कमी बनी हुई है। यह कमी 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बनी हुई है। वैश्विक बाजार में भले ही कच्चे तेल में कमी दर्ज की जा रही हो लेकिन अभी तक भारत में इसका कोई ज्यादा प्रभाव वाहन ईंधन में देखने को नहीं मिला है। (Petrol Diesel Price Daily Update) केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल – डीजल में उत्पाद शुल्क में कटौती करने के बाद से यहां पर बढ़े हुए दामों से जनता को कुछ राहत मिली है। केंद्र सरकार ने 03 नवंबर को पेट्रोल में 5 रुपए और डीजल में 10 रुपए की उत्पाद शुल्क में कटौती की थी, जिसकी वजह से लोगों को काफी राहत मिल रही है।

भारत के तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी देश में पेट्रोल व डीजल के दामों को कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले 03 नवंबर के इन कंपनियों ने अपने दाम स्थिर किये हुए हैं। आज राजधानी दिल्ली में लोगों को पेट्रोल 95.41 व डीजल 86.67 की रेट से उपलब्ध है।

इस शहर में पेट्रोल व डीजल 100 के पार (Petrol Diesel Price Daily Update)

इसके अलावा देश चार महानगर में भी वाहन ईंधन के दाम स्थिर बन हुए हैं। मुंबई में पेट्रोल 109.98 और डीजल 94.14 रुपए लीटर की रेट से लोगों को मिल रहा है। कोलकाता में आज पेट्रोल व डीजल का रेट क्रमश: 104.76 रुपये और 101.56 रुपये है। वहीं, दक्षिणी भारत के चेन्नई शहर की करें तो यहां पर पेट्रोल 101.40 रुपये व डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। बात अगर भोपाल, पटना, लखनऊ के साथ आईटी सिटी के नाम से विख्यात बेंगलुरु के पेट्रोल व डीजल के रेट करी करें तो यहां पर पेट्रोल क्रमश: 111.61, 105.92, 95.28 और 100.58 रुपए में लोगों को मिल रहा है। जबकि डीजल क्रमश: 107.23, 91.09, 86.80 व 85.01 रुपए में लोगों को प्राप्त हो रहा है। केवल मध्य प्रदेश का शहर भोपाल है जहां पर पेट्रोल व डीजल के रेट 100 रुपए सें ऊपर हैं। अन्यथा हर शहरों में वाहन ईंधन 100 रुपए से नीचे चल रहा है।

शहर का नाम पेट्रोल डीजल

दिल्ली 95.41 86.67
मुंबई 109.98 94.14
भोपाल 111.61 107.23
कोलकाता 104.67 89.79
बेंगलुरु 100.58 85.01
चेन्नई 101.40 91.43
लखनऊ 95.28 86.80

विशेषज्ञों का कहना कम हो सकते हैं और रेट (Petrol Diesel Price Daily Update)

तेल विशेषज्ञों को कहना है कि जिस तरह विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी दिखाई दी पड़ रही हैं। ऐसे में अनुमान है कि देश में लोगों को और पेट्रोल व डीजल के रेट से राहत मिलने की संभावना बनी हुई है। हालांकि यह राहत लोगों को कब मिलेगी इसको लेकर कोई तिथि निर्धारति नहीं है।

6 बजे सुबह पता चला वाहन ईंधन का रेट (Petrol Diesel Price Daily Update)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती हैं और सुबह 6 बजे देश भर के वाहन ईंधन के पंपों पर लागू कर दी जाती हैं। आप अपने शहर के पेट्रोल व डीजल के रेट फोन पर भी हर दिन जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल की कीमतों को जनाना चाहते हैं तो आपको RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा,जिसके बाद आपके फोन पर SMS जरिए कुछ ही मिनटों में रेट आ जाएगा।

Read More : भारत से International Flights पर जनवरी 2022 तक रोक

Connect With Us: Twitter Facebook