इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Petrol Diesel Price Hike Again देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का लगातार बढ़ना जारी है। आज यानि मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने सामने आई। इन कीमतों के बढ़ने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई है। आज फिर पेट्रोल में 80 पैसे और डीजल में 70 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। जहां तक मुंबई की बात है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 85 पैसे और 75 पैसे की बढ़ोतरी के साथ अब इनकी कीमत 115.04 रुपए और 99.25 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 76 पैसे बढ़कर 105.94 रुपए और डीजल 96 रुपए बढ़कर 67 पैसे हो गया है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 109.68 रुपए, 83 पैसे की वृद्धि और डीजल की कीमत 94.62 रुपए है, जिसमें 70 पैसे की वृद्धि हुई है। Petrol Diesel Price Today 29 March 2022
Read More: Global Investors Growth Summit 2022 उद्योग व निवेश के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत : विज
जानना जरूरी है कि तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क इंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन करती हैं। (Petrol Diesel Price 29 March 2022) पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा तेल विपणन कंपनियों जैसे कि इंडियन आयल द्वारा दैनिक आधार पर की जाती है और कोई भी संशोधन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है।
Also Read : Covid Cases Today Update थमती तीसरी लहर में 1,259 नए केस