होम / Petrol Diesel Price पेट्रोल डीजल के दामों में फिर इजाफा

Petrol Diesel Price पेट्रोल डीजल के दामों में फिर इजाफा

• LAST UPDATED : March 26, 2022

Petrol Diesel Price

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
5 राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद महंगाई ने चौतरफा हमला करना शुरू कर दिया है। लगातार महंगाई का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। 22 मार्च से पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा होना शुरू हुआ और आज 26 मार्च को मात्र 5 दिन में 4 बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ाए गए हैं जबकि एक दिन सीएनजी और पीएनजी के रेट बढ़े थे। आज शनिवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 80-80 पैसे बढ़ा दिए हैं। इसके बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 98.61 रुपए/लीटर और डीजल 89.87 रुपए/लीटर मिल रहा है। इससे पहले, 22, 23 और 25 मार्च को 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं बता दें कि 22 मार्च को घरेलू सिलेंडर के दाम भी 50 रुपए बढ़ गए थे। इससे पहले दूध, मैगी और अन्य कई चीजों के दामों में भी कुछ दिन पहले ही इजाफा हुआ है।

रोज सुबह 6 बजे जारी होती हैं कीमतें

बता दें कि तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क इंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा तेल विपणन कंपनियों जैसे कि इंडियन आॅयल द्वारा दैनिक आधार पर की जाती है और कोई भी संशोधन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है।

मिस्ड कॉल से पता करें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम

आप मिस्ड कॉल से अपने शहर में चल रहे पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम पता कर सकते हैं। इंडियन आयल के कस्टमर अपने मोबाइल से फरढ के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन आयल (कडउछ) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर रटर भेज सकते हैं। वहीं BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 रटर भेज सकते हैं।

Alse Read: Corona Cases In India Today Update देशभर में आज इतने केस आए

Connect With Us : Twitter Facebook