होम / Petrol Diesel Price Today Update पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के भाव

Petrol Diesel Price Today Update पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के भाव

• LAST UPDATED : February 8, 2022

Petrol Diesel Price Today Update पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के भाव

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Petrol Diesel Price Today Update : देश की अग्रणी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज यानि मंगलवार को भी देश में पेट्रोल व डीजल के दामों ने स्थिरता बनी हुई है । भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन आयल कॉपोर्रेशन (IOCL) के अनुसार भारत की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल की कीमत 100 रुपए से नीचे 86.67 रुपए पर थी। पिछले तीन महीनों में ईंधन की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैल्यू एडेड टैक्स 30 फीसदी से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया है।

Petrol Diesel Price Today Update

Petrol Diesel Price Today 17 December 2021

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 109.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.14 प्रति लीटर पर आज बिका रहा है। कोलकाता और चेन्नई में वाहन इंधन के दामों में भी स्थिरता पकड़े हुए हैं। कोलकाता में 104.67 पेट्रोल और 89.79 रुपए प्रतिलीटर के दाम डीजल मिल रहा है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए प्रतिलीटर व डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर पर टिका हुआ है। हालांकि पिछले कई महीनों से देश कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 93 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गई हैं।

CITY  पेट्रोल (PER LITRE) डीजल (PER LITRE)
नई दिल्ली Rs 95.41 Rs 86.67
मुंबई Rs 109.98 Rs 94.14
चेन्नई Rs 101.40 Rs 91.43
कोलकाता Rs 104.67 Rs 89.79
हैदराबाद Rs 108.20 Rs 94.62
बैंगलोर Rs 100.58 Rs 85.01

आपको बता दे कि भारत में, पेट्रोल और डीजल की कीमतें विभिन्न कारकों पर निर्भर करती हैं जैसे कि ईंधन की मांग, अमरीकी डालर के मुकाबले INR का मूल्यांकन, रिफाइनरियों का खपत अनुपात और बहुत कुछ। Petrol Diesel Price Today Update

Also Read : Praveen Kumar Death नहीं रहे महाभारत के ‘भीम’, 74 साल की उम्र में ली प्रवीण कुमार ने अंतिम सांस

Connect With Us: Twitter Facebook
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT