India News (इंडिया न्यूज़), Petrol Diesel Price, नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज से पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपए की कटौती कर दी है। नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से देशभर में लागू हो चुकी हैं। दाम घटने के बाद हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपए और डीजल 82.40 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गुरुग्राम में पेट्रोल 94.98 रुपए और डीजल 87.85 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर वैट भी 4 फीसदी कम कर दिया है, इसलिए राजधानी जयपुर में दाम घटने के बाद पेट्रोल 108.83 से घटकर 104.88 रुपए और डीजल 94.04 से घटकर 90.36 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं पटना में पेट्रोल 105.48 रुपए और डीजल 92.32 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपए और डीजल 87.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। नोएडा में पेट्रोल 94.66 रुपए और डीजल 87.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
ईंधन के दाम घटने के बाद देश की राजधाानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपए और डीजल 92.15 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दो रुपए कम होने के बाद चेन्नई में पेट्रोल 101.18 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
बता दें कि देश में सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है। देश में पेट्रोलियम कंपनियां क्रूड ऑयल की अंतराष्ट्रीय कीमत की समीक्षा करने के बाद पेट्रोल व डीजल की कीमतें तय करती हैं। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर की दर पर आधारित होती हैं।
यह भी पढ़ें : CAA वापस नहीं लिया जाएगा : अमित शाह
यह भी पढ़ें : Rajnath Singh : NDA 400 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में लौटेगा : राजनाथ सिंह
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…