होम / PM Abohar Rally भाजपा के आने पर माफियाओं को पंजाब छोड़ना होगा : मोदी

PM Abohar Rally भाजपा के आने पर माफियाओं को पंजाब छोड़ना होगा : मोदी

• LAST UPDATED : February 17, 2022

PM Abohar Rally

इंडिया न्यूज, अबोहर।

PM Abohar Rally पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का गुरुवार को पंजाब में प्रचार का तीसरा दिन है। इस दौरान पीएम ने अबोहर में जनसभा को संबोधित किया और कहा कि आज पूरा पंजाब डबल इंजन की सरकार चाहता है। पीएम ने अबोहर की नई अनाज मंडी में जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने इस दौरान पुन: कहा कि पंजाब में अगर भाजपा की सरकार आई तो माफियाओं की यहां से विदाई होगी।

पंजाब फिजा में एक ही आवाज… भाजपा को जिताना है : Prime Minister

मोदी ने कहा कि वे बीते कुछ दिनों में पंजाब के कई क्षेत्रों में गए हैं। पूरे पंजाब में आज एक ही आवाज है कि भाजपा को जिताना है, एनडीए को जिताना है। पंजाब बहुत संभावनाओं से भरा पूरा हैै। पंजाब में आज हर व्यापार माफियाओं के कब्जे में है।

गरीबों की तकलीफ दूर करना हमारी प्राथमिकता

वहीं प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा गरीबों की तकलीफ दूर हो, यही हमारी सर्वोच्चता है। कोरोना दौर में भी भाजपा सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है।

Also Read: Corona New Guidlines हरियाणा में पाबंदियां हटीं, अब पूरे समय तक खुल सकेंगी दुकानें

किसानों का आशीर्वाद जरूर मिलेगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तौर पर यहां के किसानों के बैंक खातों में 3,700 करोड़ रुपया दिया गया है। इसका लाभ पंजाब में 23 लाख किसानों को मिला है। उन्होंने पुन: फिर कहा कि किसान मुझे आशीर्वाद जरूर देगा। पूरे देश में हर जगह आयुष्मान भारत स्कीम से इलाज हो जाता है। दिल्ली सरकार इस योजना से नहीं जुड़ी, इसीलिए वहां 5 लाख तक के कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं मिल रही।

Also Read: Corona Recent News अंतिम पड़ाव पर तीसरी लहर, 30,757 नए केस

Also Read: Supreme Court decision हरियाणा में निजी नौकरियों में 75% आरक्षण पर लगी रोक रद

Also Read: Kushinagar Incident शादी समारोह में ऐसा क्या हुआ कि 13 को गवानी पड़ी जान

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT