इंडिया न्यूज, PM Himachal Visit : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 अक्टूबर को चंबा चौगान (Chamba Chaugan) में पहुंचेंगे, जहां वे सुबह 10 बजे संबोधित करेंगे। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए हिमाचल वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने कहा कि जिलेभर से 75 हजार लोग जनसभा में भाग लेंगे।
वहीं प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं जिसको लेकर चौगान में एसपीजी ने मोर्चा संभाला है। आज इसी को लेकर ही उपायुक्त डीसी राणा और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चौगान का औचक निरीक्षण भी किया गया।
सुरक्षा में किसी तरह की सेंध न हो, इसलिए प्रधानमंत्री के मंच से आमजन के बीच की दूर को भी तय किया गया। इतना ही नहीं मंच की ऊंचाई भी तय की गई। मोदी के दौरे पर चौगान के प्रवेश द्वार पर पुलिस का कड़ी नजर रहेगी। चौगान में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की पूरी जांच की जाएगी। इसके अलावा चौगान को चारों तरफ से बैरिकेड्स लगाकर बंद किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Passes Away : नहीं रहे मुलायम सिंह यादव