होम / PM calls Meeting on Omicron पंजाब समेत 5 राज्यों के चुनावों पर होगी चर्चा

PM calls Meeting on Omicron पंजाब समेत 5 राज्यों के चुनावों पर होगी चर्चा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 29, 2021

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

PM calls Meeting on Omicron: देशभर में बढ़ रहे कोरोना के नए केसों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इसी कारण पीएम मोदी आज मंत्री परिषद की बैठक करने जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी वायरस को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास की समीक्षा करेंगे। इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्रियों को भी शामिल होने के लिए कहा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम की यह विशेष बैठक आज सायं हो सकती है।

आज शाम हो सकती है बैठक (PM calls Meeting on Omicron)

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम होने वाली बैठक में अपने मंत्रियों के साथ अगले साल होने वाले 5 राज्यों में चुनावों पर भी चर्चा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी केंद्रीय मंत्रियों के साथ इस बात की भी समीक्षा करेंगे कि चुनावी राज्यों में कोरोना वायरस की स्थिति क्या है और क्या संक्रमण को देखते हुए चुनाव हो पाना संभव होगा। बता दें कि देश में ओमिक्रॉन के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं।

Also Read: Omicron Case In India ओमिक्रॉन के 804 केस, दिल्ली सबसे आगे

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT