इंडिया न्यूज, Bengaluru (Vande Bharat Express) : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (KSR) रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले मोदी 4 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखा चुके हैं। यह देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है जोकि दक्षिण भारत में पहली ट्रेन है। पीएमओ ने कहा, “यह चेन्नई के औद्योगिक केंद्र और बेंगलुरु के टेक और स्टार्टअप हब और प्रसिद्ध पर्यटन शहर मैसूर के बीच संबंधों को बढ़ाएगी।
PM मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। बता दें कि कर्नाटक भारत गौरव योजना के तहत इस ट्रेन को चलाने वाला पहला राज्य है जिसमें कर्नाटक सरकार और रेल मंत्रालय मिलकर कर्नाटक से तीर्थयात्रियों को काशी भेजने के लिए काम कर रहे हैं।
पीएमओ ने कहा कि काशी, अयोध्या और प्रयागराज जाने के लिए तीर्थयात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी आरामदायक रहेगी। वहीं प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु के विधान सौध में संत कवि कनकदास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर भी पुष्पांजलि अर्पित की
बाद में पीएम ने 11.30 बजे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) के टर्मिनल 2 का उद्घाटन किया। यह टर्मिनल 5,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। पीएमओ के अनुसार, टर्मिनल हवाईअड्डे की यात्री क्षमता को दोगुना करके 5-6 करोड़ यात्रियों को प्रतिवर्ष कर देगा, जो वर्तमान क्षमता लगभग 2.5 करोड़ है।
तदोपरांत 12 बजे वह नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। यह भी जानकारी दे दें कि पीएम दोपहर करीब 3.30 बजे तमिलनाडु के डिंडीगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।
ये भी पढ़ें : Vande Bharat Express : हरियाणा को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, हिमाचल और पंजाब को भी मिलेगा फायदा
ये भी पढ़ें : Coronavirus in India Live Updates : भारत में आज 842 नए मामले
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की गुरुग्राम टीम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar News : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने दक्षिण…
मामले की जांच के लिए DC ने दिए कमेटी गठित करने के आदेश जिला महेंद्रगढ़…
56 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास अभिनंदन एवं जन समस्या…
मुख्यमंत्री ने बहादुरगढ़ हल्का वासियों को दी सौगात, बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो लाइन के…