कहा-रेल और सड़क समेत 16 मंत्रालय डिजिटली कनेक्ट होंगे
मोदी ने कहा- आज का भारत समय पर प्रोजेक्ट पूरे कर रहा, 21वीं सदी में पुरानी सोच छोड़ रहा भारत
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
PM Gati Shakti National Master Plan प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को गति शक्ति योजना का ऐलान किया था। इस योजना का ही मोदी द्वारा बुधवार को ‘पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान’ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मोदी ने कहा कि 100 लाख करोड़ रुपए की इस योजना के तहत रेल और सड़क समेत 16 मंत्रालयों को डिजिटली कनेक्ट किया जाएगा जिससे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट प्रोजक्ट्स में काफी तेजी आ सकेगी। इसके तहत शुरुआत में 16 ऐसे मंत्रालयों की पहचान की गई है जो बेसिक इंन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम देखते हैं।
इस अवसर पर मोदी ने कहां कि आज दुर्गाअष्टमी पर कन्या पूजन हो रहा है। देश की प्रगति को शक्ति देने का शुभकार्य भी हो रहा है। यह 21वीं सदी के भारत के निर्माण को नई ऊर्जा देगा। विकास के रास्ते की रुकावटों को दूर करेगा और भारत के विकास को गति देगा। गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान भारत को गति देगा।
इस योजना में रेलवे, पेट्रोलियम और गैस, सड़क व राजमार्ग, नौवहन, बिजली, दूरसंचार, विमानन व औद्योगिक पार्क बनाने वाले विभागों समेत केंद्र सरकार के 16 विभागों को शामिल किया जाएगा। केंद्र के सभी 16 विभागों के उच्च अधिकारियों का नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप गठित किया जाएगा। इससे देश में विकास को गति देने में मदद मिलेगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले प्रगति मैदान के नए कॉम्पलेक्स का उद्घाटन भी किया। इसमें 4800 कार एक साथ पार्क हो सकेगी। कुछ अंडरपास और टनल बन रही हैं जिससे बाहर की सड़कों का ट्रैफिक कंट्रोल किया जा सकेगा।