होम / PM Kisan Samman Nidhi : दिवाली से पहले किसानों को तोहफा, खातों में डाले 2-2 हजार

PM Kisan Samman Nidhi : दिवाली से पहले किसानों को तोहफा, खातों में डाले 2-2 हजार

• LAST UPDATED : October 17, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi (PM Kisan Samman Nidhi): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने किसानों को दिवाली का तोहफा दे दिया है। जी हां, प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16 हजार करोड़ रुपए की 12वीं किस्त को जारी कर दिया है जिसके तहत पात्र किसानों के खातों में 2-2 हजार पहुंच गए हैं।

तीन समान किश्तों में जारी होता है भुगतान

बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को वर्ष में तीन बार में दो-दो हजार रुपए की तीन समान किस्तों में 6 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है। वित्तीय वर्ष में पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी अगस्त से नवंबर तक और तीसरी दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है। आज के कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के एक करोड़ से ज्यादा किसान भी वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े।

PM Kisan Samman Nidhi

PM Kisan Samman Nidhi

पात्र किसानों को दी जा रही आर्थिक सहायता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों को उक्त राशि की 12वीं किस्त जारी कर दी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना 2019 में शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य देश के सभी पात्र किसान परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

जिन किसानों की नहीं आई किश्त, वे ऐसा करें

प्रधानमंत्री द्वारा योजना के तहत पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपए की राशि उनके खातों में डाल दी गई है वहीं जिन किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसे नहीं आए तो वे पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर दिए हुए इन 155261 / 011-24300606 नंबर्स पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।

ऐसे भी जान सकेंगे

वहीं अगर आपको अभी तक किस्त का मैसेज नहीं आया तो आप सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाकर पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं। इससे आपको पता चल जाएगा कि खाते में पैसे आए हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें : Rajasthan Earthquake : भूकंप के झटकों से दहले लोग

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Tags: