India News (इंडिया न्यूज़), Varanasi Cricket Stadium, वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 42वें दौरे पर वाराणसी पहुंचे। यहां गंजारी में शिव धाम जैसे इंटरनेशनल स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर-हर महादेव से अपने भाषण की शुरुआत की। फिर भोजपुरी में कहा-आज फिर से बनारस आवे के मौका मिलल हौ, जो आनंद बनारस में हौ, वह कहीं नहीं।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जिस स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है, यह स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी, बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। युवा टैलेंट को तलाशना और तराशना जरूरी है। ये स्टेडियम शिव को समर्पित है। यहां एक साथ 30,000 लोग एक साथ मैंच देख पाएंगे।
मोदी ने कहा-आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिवशक्ति पॉइंट पर भारत के पहुंचने का एक महीना पूरा हो रहा है। शिव शक्ति यानी वो स्थान जहां बीते महीने की 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था। एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान यहां काशी में है।