देश

Varanasi Cricket Stadium : पीएम ने किया शिव धाम जैसे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास

India News (इंडिया न्यूज़), Varanasi Cricket Stadium, वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 42वें दौरे पर वाराणसी पहुंचे। यहां गंजारी में शिव धाम जैसे इंटरनेशनल स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर-हर महादेव से अपने भाषण की शुरुआत की। फिर भोजपुरी में कहा-आज फिर से बनारस आवे के मौका मिलल हौ, जो आनंद बनारस में हौ, वह कहीं नहीं।

युवा टैलेंट को तलाशना और तराशना जरूरी

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जिस स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है, यह स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी, बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। युवा टैलेंट को तलाशना और तराशना जरूरी है।  ये स्टेडियम शिव को समर्पित है। यहां एक साथ 30,000 लोग एक साथ मैंच देख पाएंगे।

आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब…

मोदी ने कहा-आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिवशक्ति पॉइंट पर भारत के पहुंचने का एक महीना पूरा हो रहा है। शिव शक्ति यानी वो स्थान जहां बीते महीने की 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था। एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान यहां काशी में है।

स्टेडियम पर आएगी 400 करोड़ रुपए की लागत

आपको यह भी बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम वाराणसी रिंग रोड के किनारे गंजारी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम 30.6 एकड़ में बनेगा। स्टेडियम 30 महीने में बनकर पूरा होगा, जिस पर 400 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसमें 30,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। स्टेडियम में एक मुख्य मैदान, एक प्रैक्टिस ग्राउंड, एक दर्शक दीर्घा, एक मीडिया सेंटर और कई अन्य सुविधाएं होंगी।
Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख की ठगी; इंस्टीट्यूट संचालक गिरफ्तार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख…

2 hours ago

Aishwarya Rai Bachchan ने पैपराजी को दी क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं, ऐश्वर्या बेटी सहित मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aishwarya Rai Bachchan : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और…

2 hours ago