उत्तर प्रदेश के 36 सांसद दिल्ली में पीएम से मिले
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
PM Meeting with UP BJP MP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसदों को नाश्ते पर बुलाया। बता दें कि इस दौरान यूपी के लगभग 36 सांसद PM से दिल्ली मिलने आए लेकिन लखीमपुर हिंसा को लेकर विवादों में चल रहे केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी यहां नहीं आए। बैठक के बाद सांसदों ने बताया कि पीए मोदी ने उनसे दो टूक कहा कि कोई भी व्यक्ति पार्टी और संगठन से बड़ा नहीं है। ये बात ध्यान में रखकर पूरी ताकत से चुनाव में जुट जाएं।
मोदी ने बैठक के दौरान सांसदों से उत्तर प्रदेश में पार्टी का फीडबैक भी लिया। इस दौरान सभी सांसदों की पीएम के साथ आधा घंटा ही मुलाकात हो पाई। आधे घंटे की मुलाकात के बाद सभी सांसद पीएम आवास से निकल चुके हैं। मालूम हुआ है कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर, दक्षिणी राज्यों और मध्यप्रदेश के सांसदों से मुलाकात कर चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में दोबारा अब जीत हासिल करना भाजपा के लिए चुनौती बनता दिख रहा है जिसके लिए खुद मोदी लगातार सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए यूपी में दौरे कर रहे हैं। इस बीच जो फीडबैक मिला है, उसके आधार पर सांसदों को भी मोदी ने चुनाव में जुट जाने का मंत्र दिया है।
Also Read: Omicron Variant in india Update भारत में हुए 97 केस, 15 राज्यों में पहुंचा नया वेरिएंट