India News (इंडिया न्यूज़), Parliament Special Session day 1, नई दिल्ली : 18 से 22 सितंबर तक केंद्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाया है। आज सत्र का पहला दिन है। पीएम नरेंद्र मोदी संसद भवन में सत्र शुरू होने से पहले पत्रकारों के साथ बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि ये सत्र छोटा है, पर समय के लिहाज से बड़ा है।
वहीं प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी सांसद उमंग और उत्साह के वातावरण में मिलें। रोने-धोने के लिए काफी समय होता है करते रहिए लेकिन जीवन में कुछ पल ऐसे होते हैं, जो उमंग से भर देते हैं। मैं इस छोटे सत्र को भी इसी रूप में देखता हूं।
उधर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का कहना है कि प्रधानमंत्री कुछ हैरान करने वाला लेकर आ रहे हैं। वहीं सरकार का कहना है उन्होंने एजेंडा पहले ही साफ कर दिया है। बता दें कि आज सत्र के पहले दिन 75 वर्षों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव, यादों और सीख पर चर्चा होगी। 19 सितंबर से स्पेशल सत्र नए संसद भवन में शुरु होगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhavik Garg KBC : पानीपत के गांव अलुपुर के रहने वाले…
मनोहर लाल ने एटीएंडसी घाटे को कम करने और विद्युत वितरण प्रणाली को मजबूत करने…
हरियाणा की ऊर्जा नीति की देशभर में सराहना, वर्ष 2014 में हरियाणा में लाइन लॉस…
कुल्हाड़ी से वार तथा गाड़ी के टायर चढ़ाकर हत्या के आरोप सूरजगढ़ पुलिस ने मौके…
कोर्ट में गवाही देने के बाद पीड़िता का हो चुका है निधन, फास्ट ट्रैक कोर्ट…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Additional Chief Secretary Sudhir Rajpal : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार…