इंडिया न्यूज, Andhra Pradesh News : स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की आज 125वीं जयंती समारोह है जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने पीएम का भव्य स्वागत किया। समारोह में प्रधानमंत्री ने अल्लूरी सीताराम राजू की 30 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण किया। पीएम ने एक ट्वीट भी जारी किया जिसमें लिखा कि यह आजादी का अमृत महोत्सव समारोह को चार चांद लगाएगा।
The Prime Minister landed at Vijayawada, where he was welcomed by Governor Shri Biswabhusan Harichandan and CM Shri @ysjagan. pic.twitter.com/P4ZrU7sbCn
— PMO India (@PMOIndia) July 4, 2022
पीएम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक ओर देश आजादी के 75 वर्ष का अमृत महोत्सव मना रहा है, तो साथ ही अल्लुरी सीताराम राजू जी की 125वीं जयंती का अवसर भी है। संयोग से इसी समय देश की आजादी के लिए हुए रम्पा क्रांति के 100 साल भी पूरे हो रहे हैं। हमें इस बलिदान को भूलना नहीं चाहिए।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के भीमावरम में स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की जयंती समारोह पर एक विशेष कार्यक्रम में एक 30 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया जिसमें भारी संख्या में लोगों का हुजूम रहा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बड़ा हादसा, बच्चों सहित 16 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें : देश में आज 16 हजार से ज्यादा नए मामले