इंडिया न्यूज, New Delhi (PM Modi At Anti Terror Conference) : दिल्ली में आतंकी फंडिंग के खिलाफ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के उपरांत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि यह अद्भुत है कि यह सम्मेलन भारत में हो रहा है। जिसमें में विश्व के 72 देशों और छह संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
इस दौरान मोदी ने कहा कि दशकों से आतंकवाद ने कई रूपों में आतंकवाद ने भारत को चोट पहुंचाने के अनगिनत प्रयास किए हैं, जिसकी वजह से हमने हजारों जवानों ने जानें गंवाईं, लेकिन देश ने आतंकवाद का बहादुरी के साथ मुकाबला किया है।
#WATCH | At 'No Money for Terror’ Conference, PM says, "…Well known that terrorist orgs get money through several sources-one is state support. Certain countries support terrorism as part of their foreign policy. They offer political, ideological & financial support to them…" pic.twitter.com/JwsK8qzVUR
— ANI (@ANI) November 18, 2022
मोदी ने आगे कहा कि हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक आतंकवाद का सफाया नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का दीर्घकालिक प्रभाव गरीबों और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर होता है, चाहे फिर वह पर्यटन हो या व्यापार। कोई भी उस इलाके को पसंद नहीं करता जहां लगातार खतरा बना रहता है। इसलिए यह अहम है कि हम आतंवाद की जड़ों पर हमला करें।
Delhi | Prime Minister Narendra Modi at the 3rd Ministerial Conference on Countering Financing of Terrorism.
He will address the conference shortly. pic.twitter.com/JeqdqEL2r9
— ANI (@ANI) November 18, 2022
पाकिस्तान और चीन पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ देश अपनी विदेश नीति के तहत आतंकवाद का समर्थन करते हैं। प्रधानमंत्री ने “आतंकवादियों के लिए सहानुभूति” बनाने का प्रयास करने वाले संगठनों और व्यक्तियों को अलग-थलग करने पर भी जोर दिया। आतंकवाद को खत्म करने के लिए एक व्यापक, सक्रिय, व्यवस्थित प्रतिक्रिया की जरूरत है।
यह भी पढ़ें :India Covid-19 Update : जानिये देश में आज कितने केस आए