India News (इंडिया न्यूज), Pm Modi at Telangana, हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना में हैं। इस दौरान पीएम ने तेलंगाना के आदिलाबाद में 56 हजार करोड़ रुपए की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। तदोपरांत पीएम ने एक जनसभा को भी संबोधित किया पीएम मोदी ने कहा कि आज 30 से ज्यादा विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास का अवसर मुझे यहां मिला है। 56 हजार करोड़ रुपए के ये प्रोजेक्ट तेलंगाना समेत देश के अनेक राज्यों में विकास का नया अध्याय लिखेंगे।’
पीएम ने कहा कि ‘पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए कहीं ज्यादा राशि खर्च की है। हमारे लिए विकास का मतलब है- गरीब से गरीब का विकास हो, दलित, वंचित और आदिवासियों का विकास। हमारे इन प्रयासों का परिणाम है कि आज 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं, ये हमारी गरीब कल्याण योजनाओं की वजह से मुमकिन हुआ। विकास का यह अभियान अगले 5 साल में और तेजी से आगे बढ़ेगा।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना का गठन हुए 10 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। हमने एनटीपीसी की 800 मेगावाट की क्षमता वाली यूनिट का उद्घाटन किया है, जिससे तेलंगाना में ऊर्जा उत्पादन बढ़ेगा। राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्गों का भी उद्घाटन किया गया, इन तेलंगाना के विकास को गति मिलेगी।
उन्नत तकनीक पर आधारित उक्त यह परियोजना तेलंगाना को 85 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति करेगी। इस यूनिट की देश में एनटीपीसी के सभी बिजली स्टेशनों में 42 प्रतिशत की उच्चतम बिजली उत्पादन दक्षता होगी। बता दें कि पीएम कल यानि मंगलवार को भी तेलंगाना में रहेंगे और यहां संगारेड्डी जिले में 6,800 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे।
यह भी पढ़ें : BJP Candidate List : भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
यह भी पढ़ें : Farmers Protest New Update : हरियाणा-पंजाब को छोड़कर बाकी राज्यों के किसान 6 मार्च को करेंगे दिल्ली कूच
यह भी पढ़े : AAP Leader Shot Dead : तरनतारन में आप नेता की गोली मारकर हत्या
हरियाणा के लगभग सभी विधायक और मंत्री इस समय एक्शन मोड में हैं। वहीँ इस…
बीजेपी के नेताओं में एकजुटता और अपनी पार्टी के लिए वफादारी हमेशा देखने को मिलती…
इस समय हरियाणा की तरफ से हरियाणा के मजदूरों को बड़ी खुशखबरी दी जा रही…
हरियाणा समेत अन्य राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। आपकी जाकारी के लिए…
हरियाणा में बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए एक जानलेवा ख़तरा बन चुका है। लगातार हरियाणा…
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…