होम / Pm Modi Calls High level Meeting यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा के लिए बुलाई अपात बैठक

Pm Modi Calls High level Meeting यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा के लिए बुलाई अपात बैठक

• LAST UPDATED : February 28, 2022

Pm Modi Calls High level Meeting

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Pm Modi Calls High level Meeting रूस-यूक्रेन युद्ध का आज पांचवां दिन है। ऐसे में वहां पर कई भारतीय विद्यार्थी फंसे होने के कारण कारण काफी भय के माहौल में जी रहे हैं। मालूम हो कि लगातार हो रही गोलीबारी और मिसाइल अटैक के कारण यहां हर कोई दहशत के साये में है। भारतीय विद्यार्थियों ककी समस्या को देखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (¦fPrime Minister Narendra Modi) ने उच्च स्तरीय आपात बैठक ली है। माना जा रहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की निकासी के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में भेजा जा सकता है। निकासी मिशन के लिए विश्व के अन्य देशों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा और वहां फंसे भारतीय छात्रों की मदद करने का काम करेंगे। सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी हमारा प्रयास है। अभी भी करीब 18 हजार भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, किरण रिजिजू, ज्योतिरादित्य सिंधिया व जनरल वीके सिंह यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजे जाएंगे।

अब तक इतने विद्यार्थी वतन वापसी कर चुके

भारतीय छात्रों की निकासी के लिए सरकार की ओर से आपरेशन गंगा की शुरुआत की गई थी। इस मिशन के तहत अभी तक पांच फ्लाइट यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर दिल्ली लौट चुकी हैं। सोमवार को सुबह ही एक फ्लाइट 249 छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंची। इससे पहले 26 फरवरी को एक और 27 फरवरी को तीन फ्लाइट दिल्ली पहुंची थीं। कुल मिलाकर बात की जाए तो अब तक 1100 छात्रों को यूक्रेन से इंडिया अपने वतन वापस आ चुके हैं।

Also Read: Corona Cases 28 Februarya 2022 कोरोना के मरीजों की संख्या घटी, आज आए 10302 केस

Connect With Us: Twitter Facebook