होम / Ganga Vilas Cruise Live Updates : पीएम ने हरी झंडी दिखा गंगा विलास क्रूज को किया रवाना

Ganga Vilas Cruise Live Updates : पीएम ने हरी झंडी दिखा गंगा विलास क्रूज को किया रवाना

BY: • LAST UPDATED : January 13, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (Ganga Vilas Cruise Live Updates) : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज वाराणसी को दो सौगात दी हैं जिसमें पहली सौगात गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) और दूसरी 5 स्टार टेंट सिटी (Tent City) शामिल है। प्रधानमंत्री ने इनका वर्चुअली उद्घाटन किया।

आपको यह जानकारी दे दें कि गंगा विलास क्रूज दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा पर रवाना हो गया। यह 3200 किलोमीटर का सफर करेगा। ये वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा। वहीं इस दौरान सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि पिछले 8 वर्षों में बदलते हुए भारत को लोगों ने देखा। काशी ने आज नई यात्रा प्रारंभ की है।

हर-हर महादेव से पीएम के भाषण की शुरुआत

इस दौरान प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि गंगा हमारे लिए सिर्फ एक जलधारा ही नहीं है बल्कि यह भारत की तपस्या की साक्षी भी है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि
गंगा विलास क्रूज जहां से भी गुजरेगा, वहां विकास की नई ईबारत नजर आएगी। गंगा पर बन रहा राष्ट्रीय जलमार्ग पूरे देश के लिए एक मॉडल की तरह विकसित हो रहा है। ये राष्ट्रीय जलमार्ग ट्रांसपोर्ट, ट्रेड और टूरिज्म के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम बन रहा है।

Ganga Vilas Cruise Live Updates

Ganga Vilas Cruise Live Updates

यहां आने पर मिलेगा एक नया अनुभव

गंगा मां की गोद में नई टेंट सिटी काशी आने वाले लोगों को एक नया अनुभव देगी। राग से लेकर स्वाद तक बनारस का हर रंग टेंट सिटी में देखने को मिलेगा। 2014 के बाद देश में जो नीतियां बनीं और जो निर्णय लिए गए, उसका परिणाम आज का कार्यक्रम है। गंगा विलास रिवर क्रूज उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम और बांग्लादेश की यात्रा के माध्यम से एक नए आयाम रचेगा।

जानिए ये रहेगा क्रूज का रूट

गंगा-भागीरथी-हुगली रिवर सिस्टम (नेशनल वॉटर वे 1), कोलकाता से धुबरी (इंडो बांग्ला प्रोटोकॉल रूट) और ब्रह्मपुत्र (नेशनल वॉटर वे 2)। गंगा, भागीरथी, हुगली, विद्यावती, मातला, सुंदरवन रिवर सिस्टम्स-5, मेघना, पद्मा, जमुना और ब्रह्मपुत्र जैसी 27 नदियां बीच में पड़ेंगी। इसके अतिरिक्त यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम और बांग्लादेश, वाराणसी, पटना, कोलकाता, ढाका, गुवाहटी, डिब्रूगढ़ समेत 50 प्रमुख पर्यटन स्थल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Sharad Yadav Passed Away : नहीं रहे जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT