इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
PM Modi High-Level Meeting देश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार बेहद चिंतित नजर आ रही है। देश में काफी हद तक लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है, वहीं बुजुर्गों और किशोरों को भी कोरोना रोधी टीका लगाया जा रहा है। उसके बाद भी इतनी बढ़ी संख्या में कोरोना मामलों का आना चिंता का विषय बनता जा रहा है। कोरोना वायरस के मद्देनजर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। पीएम इस दौरान कोरोना पर चर्चा करते हुए इसकी रोकथाम के लिए भी बात करने वाले हैं।
बता दें कि करीब 4 दिनों से देश में लगातार एक लाख से ऊपर केस मिल रहे हैं। लेकिन आज थोड़ी राहत जरूर मिली है, क्योंकि आज गत दिवस के मुकाबले 11 हजार मामले कम आए हैं। लेकिन अब जब पीएम मोदी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक करने जा रहे हैं, तो संभावना जताई जा रही है कि देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने जैसा सख्त फैसला लिया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि कई राज्य पहले ही अपने यहां कई प्रतिबंदियां लगा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 1.68 लाख नए मामले सामने आए हैं, यही नहीं इस दौरान 277 लोग भी कोरोना का ग्रास बन चुके हैं। हालांकि गत दिवस के मुकाबले आज कम केस मिले हैं लेकिन चिंता की बात यह है कि मौत का आंकड़ा सोमवार की बजाए आज ज्यादा है। देश में इस समय सक्रिय केसों की संख्या भी बढ़कर आठ लाख के पार पहुंच चुकी है। वहीं ओमिक्रॉन के मामलों में भी उछाल देखने को मिल रहा है।
Also Read: Corona Cases Update 24 घंटों में कोविड के 1,68,063 नए केस
Read More: Lata Mangeshkar Corona Positive महान गायिका लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन की खबर से पूरे हरियाणा में…
जैसे जैसे नया साल आ रहा है वैसे वैसे हरियाणा में ठंड बढ़ती जा रही…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : कोर्ट में पेशी के लिए ले गए एक…
लोक निर्माण मंत्री ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में 13 मामलों सुनवाई की India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra Crime News : अज्ञात महिला चोरों द्वारा स्कूटी की डिग्गी…