India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in employment fair, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम में रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित किया तथा 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। ज्ञात रहे कि यह रोजगार मेला देशभर के 45 जगहों पर लगाया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं को बधाई देते हुए निष्ठा व ईमानदारी से अपनी सेवाएं देने की अपील की।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 9 वर्षों में हमने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज, पारदर्शी और निपष्क्ष बनाने को प्राथमिकता दी है। आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया आॅनलाइन हो गई है। आज डॉक्यूमेंट को सेल्फ अटेस्ट करना भी पर्याप्त होता है। ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू भी खत्म हो गए हैं। इन सारे प्रयासों से भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि हमारे विकास पर दुनिया की नजर है। उन्होंने कहा कि हमने जिस विकसित भारत का सपना देखा है देश वो भारत बनने की राह पर है। मोदी ने कहा कि आज से 9 साल पहले आज के ही दिन 16 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे। तब पूरा देश उत्साह, उमंग और विश्वास से झूम उठा था। उन्होंने कहा कि आज हम विपरित परिस्थितियों में भी विकास के ऊंचे आयाम छू रहे हैं जो पूरी दुनिया में मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Gobindgarh Fort Amritsar : मिट्टी का दुर्ग वह गोबिंदगढ़ किला जिसमें कभी रखा जाता था कोहिनूर हीरा
प्रवीण वालिया, करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Safai Karamcharis Commission : हरियाणा राज्य…
उनके सामाजिक कार्यों तथा बिजनेस प्रबंधन के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए अलंकृत किया…
हरियाणा में पृथक सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए किया लंबा संघर्ष: स. जगदीश सिंह…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), India News Haryana (इंडिया न्यूज), HSGMC Election : हरियाणा में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak PGI : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय…
किसानों की हर मांग मानना संभव नहीं : खट्टर करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया…