इंडिया न्यूज, New Delhi (IAP Conference) : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज इंडियन एसोसिएशन आफ फिजियोथेरेपिस्ट’ (आईएपी) के 60वें राष्ट्रीय सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित किया और कहा कि फिजियोथेरेपी की तरह देश के विकास के लिए भी निरंतरता और दृढ़ संकल्प जरूरी है।
पीएम ने कहा कि फिजियोथेरेपिस्ट को लोगों को सही मुद्रा, सही व्यायाम और स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए सही चीजों के चुनाव के बारे में जानकारी देनी चाहिए। पीएम ने यह भी कहा कि उन्हें भी कभी-कभी फिजियोथेरेपिस्ट की मदद की जरूरत पड़ती है, लेकिन उन्होंने इसे योग के साथ जोड़ने का सुझाव दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि सबसे अच्छा फिजियोथेरेपिस्ट वह है जिसकी बार-बार मरीज को जरूरत ही न हो, लोगों को आत्मनिर्भर बनाना ही आपका गोल है। मालूम रहे कि उक्त दो दिवसीय 60वां राष्ट्रीय आईएपी सम्मेलन 16 वर्ष के अंतराल के बाद गुजरात में आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Jaya Kishori : कोलकाता में रहने वाले शख्स से ही शादी करेंगी : जया किशोरी