होम / PM Modi in Karnataka Live : कांग्रेस की ‘वारंटी’ ही समाप्त हो चुकी है तो उसकी ‘गारंटी’ का क्या मतलब: प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi in Karnataka Live : कांग्रेस की ‘वारंटी’ ही समाप्त हो चुकी है तो उसकी ‘गारंटी’ का क्या मतलब: प्रधानमंत्री मोदी

• LAST UPDATED : April 27, 2023
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया 

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi in Karnataka Live, बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मुफ्त बिजली सहित ‘गारंटी’ वाली अन्य घोषणाओं के लिए बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और इसे ‘रेवड़ी संस्कृति’ से जोड़ते हुए कहा कि जिस पार्टी की ‘वारंटी’ ही समाप्त हो चुकी है तो उसकी गारंटी का क्या मतलब है।

प्रधानमंत्री यहां लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं को डिजिटल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कुछ कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया और आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए बूथ स्तर पर पार्टी के प्रचार को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित भी किया।

कर्नाटक चुनावों के लिए कांग्रेस ने सत्ता में आने पर जनता को ‘गारंटी’ की घोषणा की है। उसकी इस घोषणा में सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली (गृह ज्योति) , हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता, स्नातक युवाओं के लिए 3,000 रुपये और डिप्लोमा धारकों (18 से 25 वर्ष आयु वर्ग) को दो साल के लिए 1,500 रुपये (युवानिधि) शामिल हैं।

मुफ्तखोरी के कारण राज्य कर्ज में डूबे हुए हैं

इसी से संबंधित भाजपा कार्यकर्ता के एक सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुफ्तखोरी के कारण राज्य कर्ज में डूबे हुए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश और सरकारों को इस तरह नहीं चलाया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने राजनीति को सिर्फ सत्ता और भ्रष्टाचार का साधन बना दिया है और इसे हासिल करने के लिए वह साम, दाम, दंड, भेद हर तरह का तरीका अपना रहे हैं। इन राजनीतिक दलों को देश के भविष्य की और आने वाली पीढ़ियों की कोई चिंता नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुफ्त की रेवड़ी की राजनीति की वजह से कई राज्य इतना बेतहाशा खर्च ‘अपनी दलगत राजनीति की भलाई के लिए’ कर रहे हैं। राज्य कर्ज में डूबते चले जा रहे हैं और आने वाले पीढ़ियों का भी वह खाए जा रहे हैं। देश ऐसे नहीं चलता, सरकार ऐसे नहीं चलती है। सरकार को पीढ़ियां बनाने के लिए भी काम करना होता है। सरकार को वर्तमान के साथ-साथ भविष्य का भी सोचना पड़ता है।’’

यह भी पढ़ें : Kashmir Issue in UNGA : संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मामला उठाने पर भारत ने पाकिस्तान की आलोचना की

Tags: