होम / PM Modi in Sikar : एक ही नारा, जीतेगा कमल, खिलेगा कमल : प्रधानमंत्री

PM Modi in Sikar : एक ही नारा, जीतेगा कमल, खिलेगा कमल : प्रधानमंत्री

• LAST UPDATED : July 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi in Sikar, राजस्थान : राजस्थान के शेखावाटी इलाके में भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक ही नारा है, जीतेगा कमल, खिलेगा कमल। आज यहां जनसैलाब बता रहा है कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा। पीएम ने लोगों से कहा कि मेरी आप से गांरटी है कि राजस्थान की किस्मत बदलेगी।

कांग्रेस राज में यहां विकास के पहिए थमे

पीएम ने कहा कि जब से यहां कांग्रेस का राज आया है, तब से यहां विकास के काम में रोड़े अटकाने का ही काम चल रहा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यहां विकास के पहिए थमे हैं। सरकार का मतलब है कि लूट की दुकान और झूठ का बाजार। इस लूट की दुकान का ताजा प्रोडक्ट है लाला डायरी। लेकिन लाल डायरी इस चुनाव में पूरी कांग्रेस का डिब्बा गोल कर देगी। कहते हैं लाल डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे का चिट्‌ठा है।

यह भी पढ़ें : India Covid 19 : जानिए देश में आज कोरोना के इतने नए मामले

यह भी पढ़ें : Clerk Strike : प्रदेश सरकार और लिपिकों की वार्ता विफल, हड़ताल जारी

यह भी पढ़ें : Pitbull Attack in Hisar : पिटबुल ने वृद्धा के पैर को 7 मिनट तक नोचा

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox