होम / Itanagar Greenfield Airport : अब अटकाने, लटकाने और भटकाने का युग गया : मोदी

Itanagar Greenfield Airport : अब अटकाने, लटकाने और भटकाने का युग गया : मोदी

• LAST UPDATED : November 19, 2022

इंडिया न्यूज, Itanagar, Arunachal Pradesh: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister) ने आज ईटानगर के होलांगी में अरुणाचल के पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे ‘डोनी पोलो’ (Donyi Polo Airport) का उद्घाटन किया। समारोह के दौरान पीएम ने उड़ान ब्रोशर भी लॉन्च किया है। इस मौके पर पीएम ने 600 मेगावाट ‘कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया है।

690 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनाया गया ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा

यह हवाई अड्डा यहां का पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है। इसे 640 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 690 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनाया गया है। 2,300 मीटर रनवे के साथ हवाई अड्डा सभी मौसम के संचालन के लिए उपयुक्त है। इस दौरान पीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि अब वह युग गया जब ज्यादा अटकाया, लटकाया और भटकाने का काम किया जाता है जिस कारण जनता को भी काफी परेशानी होती थी।

पीएम मोदी के प्रयास से सपना हुआ साकार: रिजिजू

वहीं डोनी पोलो हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सपना था कि प्रदेश की राजधानी में एयरपोर्ट बने। आज पीएम मोदी के प्रयासों से यह सपना भी साकार हो गया।

यह भी पढ़ें : India Coronavirus : देश में आज 556 नए मामले

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT