होम / SEMICON India 2024 : पीएम मोदी ने किया सेमीकॉन इंडिया-2024 का शुभारंभ

SEMICON India 2024 : पीएम मोदी ने किया सेमीकॉन इंडिया-2024 का शुभारंभ

• LAST UPDATED : September 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), SEMICON India 2024 : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सेमीकॉन इंडिया-2024 का शुभारंभ किया। देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में आयोजित यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा। इसमें 26 देशों के 836 प्रदर्शक और 50 हजार से अधिक विजिटर भाग ले रहे हैं। इस आयोजन का मकसद यूपी को सेमी कंडक्टर के निर्माण का हब बनाना है।

85 हजार इंजीनियर और तकनीशियनों को तैयार करने का लक्ष्य : वैष्णव

सेमीकॉन इंडिया-2024 के शुभारंभ से पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारतीय प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए अगले 10 साल में 85 हजार इंजीनियर और तकनीशियनों को तैयार करने का लक्ष्य है। इसके लिए 130 विश्वविद्यालयों को जोड़ा गया है। सेमीकंडक्टर क्षेत्र की जरूरत के मद्देनजर पाठ्यक्रमों को डिजाइन किया गया है।

पीएम मोदी को मेक इन इंडिया का चिन्ह भेंट

केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पीएम मोदी को इस मौके पर मेक इन इंडिया का चिन्ह भेंट किया। प्रधानमंत्री ने इंडिया एक्सपो मार्ट में एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। कल उन्होंने सेमीकंडक्टर से जुड़ी कंपनियों के कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र और प्रौद्योगिकी मिलकर मानवता का कल्याण सुनिश्चित कर सकते हैं।

डिजिटल युग का आधार है सेमीकंडक्टर

पीएम मोदी ने बताया था कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत वैश्विक जिम्मेदारी समझते हुए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बैठक में कहा कि सेमीकंडक्टर डिजिटल युग का आधार है और वह दिन दूर नहीं, जब यह उद्योग हमारी बुनियादी आवश्यकताओं का भी आधार होगा।

Shivraj Singh Chauhan : नरेन्द्र मोदी किसान हितैषी प्रधानमंत्री, किसानों को उनके पसीने की पूरी कीमत देंगे : शिवराज सिंह चौहान

Kanhaiya Mittal का चौंकाने वाला ऐलान, नहीं होंगे कांग्रेस में शामिल, बताई वजह 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT