देश

PM Modi Jodhpur Visit Live : मोदी ने राजस्थान में 5000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

  • दो नई ट्रेनों को भी दिखाई हरी झंडी

  • पीएम की जयपुर और चित्तौड़ के बाद राजस्थान में लगातार तीसरी सभा

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Jodhpur Visit Live, राजस्थान : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के जोधपुर में 5,000 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया और कहा कि भारत सरकार आज राज्य में रेल, रोड समेत हर क्षेत्र में तेज गति से काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,‘‘ये जरूरी है कि भारत के गौरवशाली अतीत का प्रतिनिधित्व करने वाला राजस्थान भारत के भविष्य का भी प्रतिनिधित्व करे। ये तभी होगा जब मेवाड़ से लेकर मारवाड़ तक पूरा राजस्थान विकास की बुलंदियों को छुए, यहां आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण हो।’’

वहीं पीएम मोदी ने राजस्थान में दो नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाई। इनमें जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ने वाली ट्रेन- रुणिचा एक्सप्रेस और मारवाड़ जंक्शन- खंबली घाट को जोड़ने वाली एक नई हेरिटेज ट्रेन शामिल है। पीएम ने इसके अलावा, दो अन्य रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं। इनमें 145 किमी लंबी ‘डेगाना-राय का बाग’ रेल लाइन और 58 किमी लंबी ‘डेगाना-कुचामन सिटी’ रेल लाइन के दोहरीकरण का प्रोजेक्ट शामिल है। इसके अलावा पीएम ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 350 बिस्तरों वाला ‘ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक और प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत सात क्रिटिकल केयर ब्लॉक का उदघाटन किया।

नई टर्मिनल बिल्डिंग पर लगेंगे 480 करोड़ रुपए

पीएम ने जोधपुर हवाई अड्डे पर 480 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली अत्याधुनिक नई टर्मिनल बिल्डिंग के विकास की आधारशिला भी रखी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर परिसर राष्ट्र को समर्पित किया। इस पर 1,135 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है। प्रधानमंत्री ने राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए एक केंद्रीय उपकरण प्रयोगशाला’, स्टाफ क्वार्टर और एक ‘योग और खेल विज्ञान भवन’ समर्पित किया।

राज्य में इस वर्ष के अंत में होने हैं चुनाव

पीएम ने राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में केंद्रीय पुस्तकालय, 600 क्षमता वाले छात्रावास और छात्रों के लिए भोजन सुविधा की आधारशिला रखी। जोधपुर रिंग रोड शहर में यातायात के दबाव को कम करने और वाहन प्रदूषण को कम करने में मदद करेगा। बता दें कि राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और भाजपा का लक्ष्य राज्य में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है। कुछ देर में पीएम मोदी जोधपुर के प्रसिद्ध रावण चबूतरा मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में क्षेत्र के 21 विधानसभाओं क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : Ujjwala Gas Cylinder Subsidy : घरेलू गैस सिलेंडर में पात्रों का अब मिलेगी इतनी सब्सिडी

यह भी पढ़ें : PM Savnidhi योजना का भरपूर लाभ उठा रहे रेहड़ी-फड़ी वाले, वरदान साबित हो रही स्कीम

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

‘Chalo Theater’ Festival 2024 : मुहब्बत की शायरी लैला मजनू, जब दुनियावी मिलन से ऊपर उठ गया मजनूं…अद्भुत मंचन

पाइट में  चलो थियेटर उत्सव के तीसरे दिन एनएसडी की रेपर्टरी टीम का अद्भुत मंचन …

56 mins ago

Model Rajni Beniwal : ग्रेपलिंग कुश्ती के बढ़ावा देंगी सुप्रसिद्ध मॉडल रजनी बैनीवाल, भारतीय ग्रैपलिंग समिति ने सौंपी ये बड़ी ज़िम्मेदारी 

भारतीय ग्रैपलिंग समिति द्वारा कुश्ती को प्रोमोशन एवं इंटरटेनमेंट विभाग का डिप्टी डारेक्टर नियुक्त हुई…

2 hours ago

Minister Anil Vij ने आज फिर चंडीगढ़ पर पंजाब की दावेदारी को लेकर किया काउंटर प्रहार

चंडीगढ़ तभी पंजाब का हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित हो…

3 hours ago