पेट्रोल-डीजल का पैसा नहीं भेजेंगे विदेश
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
PM Modi On Budget प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को बजट और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर विस्तार से बात करने के लिए देश के भाजपा कार्यकर्ताओंं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि इस समय पूरा देश बड़ी वैश्विक कोरोना महामारी से लड़ रहा है। यह दौर पूरे विश्व के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। लेकिन यह भी सत्य है कि टर्निंग प्वाइंट निश्चित है। आगे जो दुनिया हम देखने वाले हैं, वो वैसी नहीं होगी, जैसी कोरोना से पहले थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर साल हम जो कई करोड़ की राशि खाद्य तेल खरीदने के लिए विदेश भेजते हैं, वो देश के किसानों को ही मिले, इसके लिए विशेष योजनाएं तैयार की जा रही हैं। अन्नदाता को ही ऊर्जादाता बनाने को लेकर एक बड़ा अभियान चल रहा है। इसके जरिये ही किसान को खेत में ही सोलर पैनल लगाने के लिए मदद दी जा रही है। पीएम ने कहा कि आज समय की मांग है कि भारत की कृषि भी आधुनिक रंग में रंगे। किसानों पर बोझ कम हो। इसके लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। बीते बजट में हमने किसान रेल और किसान उड़ान की सुविधा सुनिश्चित की, अब किसान ड्रोन किसान का नया साथी बनेगा है। ड्रोन तकनीक से किसान को जहां मदद मिलेगी ही, वहीं उत्पादन का रियल टाइम डेटा भी उपल्बध हो सकेगा। PM Modi On Budget Today
पीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि निर्मला सीतरमण ने बहुत ही खूबसूरती से बजट के पहलुओं को सभी के सामने रखा है। बजट में काफी बारीकियां होती हैं और सदन में ये सब बोलना संभव भी नहीं होता है। वहीं उन्होंने कहा कि ये समय नए संकल्पों का है। बहुत जरूरी है कि भारत आत्मिनिर्भर बने और आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण हो। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अपने बयान में यह भी कहा कि जो गरीब थे, झोपड़ी में रहते थे, अब उनके पास अपना मकान है, अपनी छत है। पहले के मुकाबले इन घरों के लिए राशि भी बढ़ाई गई। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें से ज्यादातर घर महिलाओं के नाम पर है। हमने महिलाओं को घर की मालकिन बनाया है।
वहीं राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद 439 आतंकवादी मारे गए। इस अवधि के दौरान 98 नागरिक और 109 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए और आतंक की 541 घटनाएं हुर्इं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यसभा को बताया कि भारत में आतंकवादी संगठनों के रूप में नामित संगठनों की संख्या 42 है। यूएपीए की अनुसूची 4 के तहत 31 व्यक्ति आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध हैं।
Read Also : India Corona Update Today देश में कोरोना के थम रहे केस, मौत का आंकड़ा बढ़ा