India News (इंडिया न्यूज़), G20, गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 देशों से प्रौद्योगिकी की समान उपलब्धता की सुविधा देने का आग्रह किया और उनसे जनता की भलाई के लिए नवाचार को सभी के वास्तु सुलभ करने की भी अपील की। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने सभी से अगली स्वास्थ्य आपात स्थिति को रोकने, उसके लिए तैयारी करने और प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
मोदी ने कहा, ‘‘डिजिटल समाधान और नवाचार हमारे प्रयासों को न्यायसंगत व समावेशी बनाने के उपयोगी साधन हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, “वैश्विक स्वास्थ्य पर वैश्विक पहल विभिन्न डिजिटल स्वास्थ्य पहलों को एक साझा मंच पर लाएगी। आइए अपने नवाचारों को जनता की भलाई के लिए खोलें। आइए हम वित्त पोषण (फंडिंग) के दोहराव से बचें।”
उन्होंने कहा, “आइए हम प्रौद्योगिकी की समान उपलब्धता को सुविधाजनक बनाएं। यह पहल वैश्विक दक्षिण के देशों को स्वास्थ्य सेवा वितरण में अंतर को कम करने की अनुमति देगी। यह हमें सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) प्राप्त करने के हमारे लक्ष्य के एक कदम और करीब ले जाएगा।”
उन्होंने जी20 सदस्यों को बताया कि भारत लोगों की भागीदारी की मदद से वैश्विक समय सीमा से पहले ही क्षय रोग (टीबी) को खत्म कर देगा। मोदी ने कहा, “हमने देश के लोगों से टीबी उन्मूलन के लिए नि-क्षय मित्र बनने का आह्वान किया है। इसके तहत लगभग 10 लाख मरीजों को नागरिकों ने गोद लिया है। अब हम 2030 के वैश्विक लक्ष्य से काफी पहले टीबी उन्मूलन हासिल करने की राह पर हैं।” उन्होंने कहा, “हमें अगली स्वास्थ्य आपात स्थिति (जैसे कि कोविड-19) को रोकने, उसके लिये तैयारी करने और प्रतिक्रिया देने के वास्ते तैयार रहना चाहिए।”
यह भी पढ़ें : Jan Dhan Yojna : जनधन खातों की संख्या 50 करोड़ के पार, प्रधानमंत्री ने की सराहना
यह भी पढ़ें : Uttrakhand Landslide : कुरुक्षेत्र बैंक प्रबंधक सहित परिवार के 5 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें : Mountaineer Anita Kundu : मुख्यमंत्री की ओएसडी बनी अनीता कुंडू
कानून एवं व्यवस्था में सुधार, नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटने और सार्वजनिक सेवा वितरण…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rakesh Tikait : टोहाना में किसान नेता राकेश टिकैत ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana GST Collection : पहलवान खिलाड़ी एवं विधायक विनेश फोगाट…
दिसंबर 2024 के दौरान हरियाणा ने किया 10,403 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह अप्रैल से…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HMPV Virus Outbreak : कोविड-19 के पांच साल बाद, चीन…