होम / PM Modi on Vote : सभी देशवासी वोट के अधिकार का उपयोग जरूर करें : पीएम मोदी

PM Modi on Vote : सभी देशवासी वोट के अधिकार का उपयोग जरूर करें : पीएम मोदी

BY: • LAST UPDATED : April 20, 2024
  • बोले- जनता के हर वोट से सुनिश्चित होगा देश का भाग्य, जरूर डालें वोट

  • लोकतंत्र में एक-एक वोट महत्वपूर्ण 

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi on Vote : देशभर में चुनावी माहौल चल रहा है। प्रधानमंत्री ने वोट की अहमियत का जिक्र करते हुए कहा, मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि वे संविधान से मिले अपने वोट के अधिकार का उपयोग अवश्य करें, क्योंकि लोकतंत्र में एक-एक वोट महत्वपूर्ण होता है।

पीएम ने लोगों से कहा, इस चुनाव में आप का एक-एक वोट ही भारत के भाग्य को सुनिश्चित करने वाला है। विशेषकर मैं अपने युवाओं से आग्रह करूंगा, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं कि वे अवश्य वोट डालें। उन्होंने कहा, अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है।

शमी का कमाल की जमकर की सराहना

वहीं पीएम ने कहा कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया, वो पूरे विश्व ने देखा है। खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन अवॉर्ड भी दिया है। राहुल-अखिलेश (सपा-कांग्रेस) गठबंधन पर सवाल उठाते हुए मोदी ने कहा, एक बार फिर 2 शहजादों की जोड़ी फिल्म की शूटिंग कर रही है पर उन्हें इसका फायदा नहीं मिलने वाला है, क्योंकि पहले ही इनका रिजेक्शन हो चुका है।

राष्ट्र हमारा प्रथम सिद्धांत

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अन्य विपक्षियों ने अयोध्या में बने राम मंदिर का विरोध किया है और साथ ही इन लोगों ने भगवान राम की पूजा को पाखंड बताया है। आज देश में भाजपा की सरकार है, जो न तो किसी से दबती है और न ही किसी के सामने झुकती है। उन्होंने कहा, राष्ट्र प्रथम हमारा सिद्धांत है। भारत को सस्ता तेल मिले, मेरे देश के किसानों को पर्याप्त खाद मिले, यही सोचकर हमने देशहित में फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal Health News : आलू-पूरी व मीठी चीजें खाने से बढ़ रहा केजरीवाल का शुगर लेवल

यह भी पढ़ें : Nestle Baby-Food Brands : बेबी-फूड ब्रांडों में बड़ी मात्रा में एडेड शुगर हो रहा इस्तेमाल, ‘पब्लिक आई’ की जांच में पता चला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT