होम / PM Modi Papua New Guinea visit : जापान की यात्रा के बाद पापुआ न्यू गिनी रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi Papua New Guinea visit : जापान की यात्रा के बाद पापुआ न्यू गिनी रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी

BY: • LAST UPDATED : May 21, 2023
  • पापुआ न्यू गिनी की यात्रा करने वाले मोदी भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Papua New Guinea visit, हिरोशिमा:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘ग्रुप ऑफ सेवन’ (जी7) देशों के शिखर सम्मेलन के लिए जापान की यात्रा के बाद तीन देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण के तहत रविवार को पापुआ न्यू गिनी रवाना हुए। मोदी ने हिरोशिमा में विश्व के कई नेताओं से मुलाकात की और उनके साथ कई वैश्विक मामलों पर चर्चा की। मोदी भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है, जो पापुआ न्यू गिनी की यात्रा कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘जापान की सफल यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण के तहत पापुआ न्यू गिनी जाने के लिए विमान में सवार हो गए हैं।’’ मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के निमंत्रण पर जी7 शिखर सम्मेलन के तीन सत्रों में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को हिरोशिमा पहुंचे थे। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘जापान की यात्रा सार्थक रही। जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान कई नेताओं से मुलाकात की और उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री किशिदा, जापान सरकार और उसके लोगों का इस गर्मजोशी के लिए आभारी हूं।’’

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT