India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की मां, सरोज देवी के हाथ का बना चूरमा खाया। यह चूरमा उन्होंने नवरात्रि के उपवास से पहले अपने लिए मुख्य अन्न बताया। पीएम मोदी ने सरोज देवी को एक पत्र भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने अनुभव साझा किए।
पत्र में मोदी ने लिखा कि उन्हें जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के साथ भोज के दौरान नीरज से मिलने का अवसर मिला। नीरज ने उन्हें अपनी मां का बनाया चूरमा पेश किया, जिसे खाकर पीएम मोदी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि नीरज अक्सर चूरमे की तारीफ करते थे, लेकिन इसे खाकर उन्हें अपनी मां की याद आ गई।
मोदी ने यह भी बताया कि यह संयोग है कि उन्हें यह प्रसाद नवरात्र के पहले दिन मिला। उन्होंने चूरमे को अपने उपवास के पहले दिन का मुख्य भोजन मानते हुए कहा कि यह उन्हें अगले नौ दिनों में राष्ट्र सेवा की ऊर्जा देगा।
इस पत्र के माध्यम से पीएम मोदी ने सरोज देवी के प्रति आभार प्रकट किया और यह भी बताया कि नीरज का यह उपहार न केवल स्वादिष्ट था, बल्कि उनके मातृत्व का प्रतीक भी था।