होम / PM Modi Security Breach Update News सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय कमेटी गठित

PM Modi Security Breach Update News सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय कमेटी गठित

• LAST UPDATED : January 12, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
PM Modi Security Breach Update News गत दिनों पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। अब सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में यह कमेटी मामले की जांच करेगी। बता दें कि इस जांच कमेटी में चंडीगढ़ डीजीपी, एनआईए के आईजी, पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, एडीजीपी पंजाब शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब व केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई कमेटियों को अपनी-अपनी जांच रोकने का आदेश दिया है।

जस्टिस इंदु मल्होत्रा को दस्तावेज उपलब्ध कराने का आदेश (PM Modi Security Breach Update News)

वहीं कोर्ट ने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को कहा है कि वह जांच कमेटी की अध्यक्षा जस्टिस इंदु मल्होत्रा को पीएम की सुरक्षा से जुड़े सभी दस्तावेज तुरंत उपलब्ध कराएं।

पहले की गठित कमेटी पर नहीं था केंद्र और पंजाब को भरोसा (PM Modi Security Breach Update News)

पीएम सुरक्षा चूक मामले में केंद्र और पंजाब सरकार की ओर से पहले अलग-अलग कमेटी का गठन किया गया था, लेकिन एक-दूसरे की गठित कमेटी पर दोनों को भरोसा नहीं था। जिसके बाद अब मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोनों कमेटियों पर रोक लगाते हुए अब अपनी तरफ से एक कमेटी गठित करने का फैसला लिया।

Also Read: Miracle of Science इंसान में धड़केगा सुअर का दिल

Connect With Us: Twitter Facebook