होम / PM Modi Solapur Visit : प्रधानमंत्री ने किया अमृत-2.0 योजना का उद्घाटन

PM Modi Solapur Visit : प्रधानमंत्री ने किया अमृत-2.0 योजना का उद्घाटन

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 19, 2024
  • 15 हजार मजदूरों को सौंपी घर की चाबी

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi At Solapur, मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में आज 2000 करोड़ रुपए की विकास परियोजना का उद्घाटन किया। दक्षिणी महाराष्ट्र के सोलापुर में सुबह पहुंचे मोदी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राज्य के लिए 8 अमृत (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन) परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

प्रधानमंत्री सबसे पहले सोलापुर पहुंचे जहां राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने उनका स्वागत किया। यहां उन्होंने अमृत-2.0 योजना का उद्घाटन किया। इस प्रोजेक्ट के तहत देश के सभी कस्बों में रहने वाले लोगों के घरों में नल से जल की आपूर्ति होगी। सतह और भू-जल निकायों के संरक्षण और कायाकल्प को बढ़ावा दिया जाएगा।

गरीबों को घर सौंपे, बात करते भावुक हुए प्रधानमंत्री

महाराष्ट्र में पीएमएवाई-शहरी योजना के तहत तैयार किए गए घरों के बारे में बात करते प्रधानमंत्री भावुक हो गए। इन घरों को हथकरघा श्रमिकों, विक्रेताओं, पावरलूम श्रमिकों, कचरा बीनने वालों, बीड़ी श्रमिकों, ड्राइवरों जैसे लाभार्थियों को सौंपा जाना था। अपने संबोधन में पीएम ने कहा, काश मैं बचपन में ऐसे घर में रह पाता। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र के एक लाख से ज्यादा परिवारों का गृह प्रवेश हो रहा है। ये परिवार भी 22 जनवरी को अपने पक्के घर में शाम को राम ज्योति प्रज्वलित करेंगे। पीएम ने यहां 15 हजार मजदूरों को घर की चाबी भी सौंपी।

प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर नियमों का पूर्ण पालन कर रहा हूं : पीएम

पीएम मोदी ने आगे कहा, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्ग दर्शन में मैं अपने नियमों में व्यस्त हूं और उसका मैं कठोरता से पालन भी करता हूं। उन्होंने कहा, यह भी संयोग है कि इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक से पंचवटी की भूमि से हुई।

मोदी ने कहा, देश में लंबे समय तक ‘गरीबी हटाओ’ के नारे लगते रहे। लेकिन इन नारों के बावजूद गरीबी खत्म नहीं हुई। हमारी सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो, देश में ईमानदारी का राज हो। ये रामराज्य ही है जिसने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा दी है।

तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगम मंदिर में भी पीएम करेंगे दर्शन-पूजन

प्रधानमंत्री आज तमिलनाडु का भी दौरा करेंगे और इस दौरान चेन्नई में खेलो इंडिया गेम्स की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा पीएम तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर भी जाएंगे और वहां दर्शन पूजन करेंगे। पीएम मोदी के दौरे पर मंदिर के मुख्य पुजारी सुंदर भत्तार ने कहा कि कभी भी कोई प्रधानमंत्री इस मंदिर नहीं आए हैं।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi’s Allegation on BJP : भाजपा आदिवासियों को वनों तक ही सीमित रखना चाहती है : राहुल गांधी

यह भी पढ़ें : Kharge targets Modi Government : भारत के लिए ‘अमृत काल’ से ज्यादा जरूरत ‘शिक्षा काल’ की : खरगे

यह भी पढ़ें : Ram Lalla Pran Pratishtha Anushthan Day 4 : गर्भ गृह में विराजमान हुई रामलला की मूर्ति

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir Consecration : 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी प्राण-प्रतिष्ठा की रस्म : राय

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT