होम / PM Modi Speech in Virtual Rally Today वेस्ट यूपी में जब दंगे हो रहे थे, सपा उत्सव मना रही थी

PM Modi Speech in Virtual Rally Today वेस्ट यूपी में जब दंगे हो रहे थे, सपा उत्सव मना रही थी

• LAST UPDATED : January 31, 2022

PM Modi Speech in Virtual Rally Today

इंडिया न्यूज, मेरठ।

PM Modi Speech in Virtual Rally Today : यूपी में चुनाव के मद्देनजर पहली बार वर्चुअल माध्यम से रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि जब वेस्ट यूपी में दंगे हो रहे थे तो सपा सरकार उत्सव मना रही थी। पीएम ने कहा कि पश्चिमी यूपी की इस धरती ने 1857 की क्रांति में देश को एकजुटता का संदेश दिया था। कमल के फूल और रोटी ने हमेशा देश को बांटने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हम एकजुट रहेंगे तो कोई हमें कभी परास्त नहीं कर पाएगा। हर एक का प्रयास ही उत्तर प्रदेश को वह ऊंचाई देगा जिसका वह हमेशा हकदार रहा है।

योगी सरकार में हुआ संपूर्ण विकास (PM Modi Speech in Virtual Rally Jan Chaupal)

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं पांच साल पहले चुनाव के समय पश्चिमी यूपी में आया था तो आपसे कहा था कि यूपी के विकास के लिए हम कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। इन 5 वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया। कोई भूल नहीं सकता है 5 साल पहले यूपी को लेकर क्या चर्चा होती थी। पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून था। व्यापारी लुटता था, बेटी घर से निकलने में घबराती थी और माफिया सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे।

दंगे की चर्चा कर साधा निशाना (PM Modi Speech in Virtual Rally Jan Chaupal)

पीएम ने कहा कि पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब यह क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था तो सरकार उत्सव मना रही थी। 5 साल पहले गरीब-दलित, वंचित और पिछड़ों के घर-दुकान पर अवैध कब्जा समाजवाद का प्रतीक था। लोगों के पलायन की आए दिन खबर आती थी। अपहरण फिरौती, रंगदारी ने मध्यम वर्ग को व्यापारी को तबाह कर दिया था। 5 साल में योगी सरकार यूपी को इन हालातों से बाहर निकालकर लाई है। यह कोई मामूली काम नहीं है।

Also Read: World Corona Analysis कोरोना केसों में भारत दूसरे नंबर पर

Connect With Us: Twitter Facebook