India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Telangana Visit : हैदराबाद: देशभर में इस समय चुनावी माहौल चल रहा है। इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम ने राज्य के करीमनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर विपक्ष पर एक बार फिर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि तीसरे चरण के बाद कांग्रेस का तीसरा फ्यूज उड़ गया है और बीआरएस लापता हो गई है। उनका कुछ अता-पता ही नहीं।
प्रधानमंत्री ने कहा, तेलंगाना के लोगों ने बीते 10 वर्ष में मेरा काम देखा है। सभा में मौजूद लोगों से उन्होंने कहा, आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है। साथ ही जनता के वोट की बदौलत ही जम्मू-कश्मीर से हम अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में कामयाब हुए हैं। 370 को निरस्त करने के बाद घाटी में शांति और समृद्धि सुनिश्चित हुई है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस को समस्यायों की जननी बताया। उन्होंने कहा, हमारा पूरा देश संभावनाओं से भरा है, लेकिन कांग्रेस ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया। इस विपक्षी पार्टी ने हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। साथ ही कृषि व कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया। वहीं पीएम ने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस पूरी तरह से ‘परिवार द्वारा, परिवार का और परिवार के लिए’ हैं। ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
यह भी पढ़ें : Body Builder Parveen Nandal : हरियाणा के जिले पानीपत के छोरे प्रवीण नांदल ने हासिल किया मिस्टर आयरन मैन का खिताब
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Rapid Firing : हरियाणा में अपराध का ग्राफ नित…
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…