होम / असम दौरे पर पीएम बोले- आज नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास

असम दौरे पर पीएम बोले- आज नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास

• LAST UPDATED : April 28, 2022

असम दौरे पर पीएम बोले- आज नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास

इंडिया न्यूज, दिफू।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज असम दौरा है। यहां मोदी ने कार्बी आंगलोंग में मांजा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वेस्ट कार्बी आंगलोंग कृषि महाविद्यालय और अम्पानी वेस्ट कार्बी आंगलोंग गवर्नमेंट कॉलेज सहित कई योजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर पीएम ने कहा कि देश के विकास के लिए राज्य का विकास और राज्य के विकास के लिए नगरों का और गांवों का विकास बहुत जरूरी है। गांवों का सही विकास तभी संभव है, जब वहां की आवश्यकताओं के स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार विकास की योजनाएं बनें। मोदी ने कहा कि 2014 के बाद उत्तर पूर्व में मुश्किलें लगातार कम हो रही हैं। लोगों का विकास हो रहा है।

वहीं इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज जो शिलान्यास के कार्यक्रम हुए हैं, ये केवल किसी इमारत के शिलान्यास नहीं हैं, ये नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास है। उच्च शिक्षा के लिए अब यहीं पर उचित व्यवस्था होने से अब गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे पाएगा।

पीएम मोदी ने कहा- आपके बीच आने पर खुशी मिलती है

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे जब-जब आपके बीच आने का मौका मिला है, आपका भरपूर प्यार, आपका अपनापन देखकर ऐसा लगता है कि जैसे ईश्वर का आशीर्वाद मिल रहा है। इतनी बड़ी संख्या में आप लोग यहां आए हैं, वो भी अपनी परंपरागत वेशभूषा में, इसके लिए आपका तहेदिन से आभार। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार जहां भी हो, वहां सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से काम करते हैं।

यह भी पढ़ें: 47 दिन बाद कोरोना के केसों ने इतनी लंबी लगाई छलांग

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT