देश

Modi Rajasthan Visit : कुछ लोग देश में अच्छा होता नहीं देख सकते : मोदी

  • प्रधानमंत्री ने कई प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला

India News (इंडिया न्यूज), Modi Rajasthan Visit, जयपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम और मुख्यमंत्री गहलोत ने एक-दूसरे पर एक ही मंच से सियासी तंज कसे। गहलोत ने प्रधानमंत्री से विपक्ष का सम्मान करने की बात की मोदी ने कांग्रेस के शासनकाल में रूके हुए सभी विकास कार्यों का जिक्र कर डाला। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग देश में अच्छा होते हुए देखना ही नहीं चाहते। उन्हें केवल हर समय विवाद ही अच्छा लगता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पहले ही मेडिकल कॉलेज बना दिए जाते तो देश में डाॅक्टर्स की कमी नहीं होती।

गहलौत ने रखी यह मांग

वहीं, मुख्यमंत्री ने मोदी के सामने एक बार फिर ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को पूरा करने की मांग रखी और कहा कि सरकार कोई भी हो उसे विपक्ष का हमेशा ही सम्मान करना चाहिए, क्योंकि बिना विपक्ष के सत्ता पक्ष का भी कुछ आधार नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने नाथद्वारा मंदिर में की पूजा अर्चना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित विख्यात नाथद्वारा मंदिर में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। उन्होंने श्रीनाथजी की आरती में भी हिस्सा लिया। इस दौरान मंदिर में वेद मंत्र का पाठ किया गया। मोदी ने मंदिर के ललन चौक पर ब्राह्मणों को प्रसाद दक्षिणा दी। मंदिर के मुख्‍य महाराज विशाल बावा ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। विशाल बावा ने प्रधानमंत्री को पारंपरिक फेंटा, उपर्णा, रजाई, प्रसाद और पान-बीड़ा भी सौंपा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कुछ समय मंदिर में बिताया।

इससे पहले मंदिर जाने के रास्ते में सड़क के दोनों ओर लोगों ने कतारबद्ध होकर मोदी का अभिवादन किया। मोदी के काफिले पर पुष्प वर्षा भी की गई और लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। इसके बाद मोदी ने विभिन्‍न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री मोदी सुबह विशेष विमान से उदयपुर पहुंचे। यहां से वह हेलीकाप्‍टर से नाथद्वारा पहुंचे जहां राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी अगवानी की।

रेलवे लाइन सहित पांच हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास

वहीं मोदी ने नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन के बाद रेलवे लाइन सहित पांच हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन के बाद जनसभा में कहा कि ये प्रोजेक्ट राजस्थान की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। नाथद्वारा की सभा के बाद वे आबूरोड के लिए रवाना हो गए। यहां वे ब्रह्मकुमारी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : karnataka Assembly Election : प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कर्नाटक के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की

यह भी पढ़ें : New Excise Policy 2023-2024 : हरियाणा में शराब 5% महंगी तो बीयर 10% सस्ती, व्यापारियों के लिए घटेगा लाइसेंस शुल्क

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Yamunanagar News : यमुनानगर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़, गैंगस्टर को लगी गोली

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…

2 hours ago