होम / Veer Bal Diwas 2024 : पीएम नरेंद्र मोदी ने साहिबजादों की असाधारण बहादुरी और बलिदान को किया

Veer Bal Diwas 2024 : पीएम नरेंद्र मोदी ने साहिबजादों की असाधारण बहादुरी और बलिदान को किया

BY: • LAST UPDATED : December 26, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Veer Bal Diwas 2024 : वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के विजेताओं से मुलाकात की। 17 बहादुर बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की असाधारण वीरता और बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि साहिबजादों ने न केवल मुगल सल्तनत के हर लालच को ठुकराया, बल्कि अत्याचारों का सामना करते हुए अपनी आस्था और मूल्यों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति तक दे दी।

Veer Bal Diwas 2024 : साहिबजादों के बलिदान का उल्लेख

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “26 दिसंबर का दिन हमारे साहिबजादों की असाधारण वीरता और बलिदान का प्रतीक है। छोटी उम्र में ही साहिबजादों ने दिखा दिया कि देश और धर्म के लिए प्राणों की आहुति देने से बड़ा कोई कार्य नहीं।” उन्होंने साहिबजादों की दीवार में चुनवाए जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने इसे भी पूरी वीरता से स्वीकार किया और आस्था के पथ से विचलित होने से इनकार कर दिया।

माता गुजरी और गुरु गोबिंद सिंह जी के साहस को नमन

वहीं प्रधानमंत्री ने माता गुजरी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बलिदान और साहस को भी नमन किया। उन्होंने कहा, “गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके परिवार ने जो बलिदान दिया, वह पूरी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है।” वीर बाल दिवस हमें सिखाता है कि चाहे परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों, देश और धर्म से बड़ा कुछ नहीं है।

17 बच्चों को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

समारोह के दौरान 17 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों जैसे बहादुरी, शिक्षा, इनोवेशन, कला और संस्कृति में असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं। प्रधानमंत्री ने बच्चों से मुलाकात कर उनकी कहानियां सुनी और उन्हें देश के भविष्य का आधार बताया।

Gold-Silver Price : जानिए सोना 411 रुपए बढ़कर हुआ इतना, चांदी में भी नहीं आई गिरावट